मौसम अलर्ट हुआ जारी, इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान । 5 दिन का येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून : मौसम विभाग द्वारा एक बुलेटिन जारी किया गया है, बुलेटिन लगातार 5 दिन तक भारी बारिश की चेतावती जारी की गयी है। साथ ही उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में 5 दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया है। अनुमान है कि राज्य में अगले 5 दिन भारी हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को नैनीताल, चम्पावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर व पिथौराग़ढ़ में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है, साथ ही शुक्रवार को इन 5 जिलों के अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी जिले के कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट है । शनिवार, 28 अगस्त को नैनीताल, चंपावत ,बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गयी है । रविवार, 29 अगस्त को नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। 30 अगस्त के बाद बारिश में कुछ कमी आ सकती है ।

सभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गयी है. सभी से यातायात करते हुए नदी नालों को ध्यान से पार करने की अपील भी की गई है ।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular