मौसम अलर्ट – रात को होगी उत्तराखंड के सात जिलों में बारिश और बर्फबारी, हुआ येलो अलर्ट जारी..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून -आज दिनांक 11 फरवरी से ठीक रात के समय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके तहत अब देहरादून या पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. साथ ही बिजली कड़कने की भी आशंका बताई गई है. जिसके चलते तापमान 11 डिग्री से लुढ़क कर नीचे आने की संभावना है. वही आज दोपहर की बात करें, तो उत्तराखंड में मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलती रही और मध्यम आंच में सूर्य देवता भी नजर आए. वहीं पहाड़ी इलाकों में जिसमें टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे जिले शामिल हैं. यहां पर बर्फबारी और बारिश देखने को मिली है. जिसके चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. वही मसूरी में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की वजह से ठंड बढ़ गई है और लोग अब फिर से गर्म स्वेटर में नजर आ रहे हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular