उत्तराखंड में या कहे अन्य राज्यों में बारिश पड़ रही है, क्योंकि मौसम ने करवट बदल ली है. जी हां, एक बार फिर से मौसम विभाग की भविष्यवाणी सत्य साबित हुई है. जिसके तहत अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और मौसम ने एक अलग ही करवट ले ली है. जिसमें दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत उत्तराखंड के भी कई जिलों पर बारिश की बरसात सुबह से ही हो रही है. वहीं मौसम विभाग में उत्तराखंड के लिए आने वाले 3 दिन भारी बताए हैं क्योंकि ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बता दे, शुक्रवार की शाम से ही बारिश ने अपना रुख ले लिया था. जिसके बाद शनिवार को भी पूरा दिन बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी चलती रही. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लोगों ने जो स्वेटर घर के अंदर छुपा रखी थी. वह फिर से उन्हें पहने हुए नजर आए… वहीं मौसम विभाग ने 21 मार्च तक ओलावृष्टि और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है. 19 मार्च दिन रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 20 मार्च दिन सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है.