देहरादून – होली वाले दिन सभी को पता है पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है. इसके साथ ही कहीं-कहीं जगह पर ओलावृष्टि भी देखने को मिली थी. जिसकी वजह से तापमान में पहाड़ी इलाकों की ओर गिरावट भी दर्ज की गई थी. जिसमें मसूरी इलाका भी शामिल है… परंतु एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके तहत 12 मार्च से लेकर 13 मार्च को पहाड़ी इलाकों में हल्की-बारिश और बर्फबारी के आसार बताए हुए हैं.. और वह जिले हैं-उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ वहीं मैदानी इलाकों की बात करें तो शुक्रवार का दिन रोज की तरह ही गरम साबित रहा और यह तापमान 30 डिग्री तक दर्ज किया गया है. वही आने वाले कुछ दिनों में अभी भी कोई आसार नहीं है कि देहरादून समेत मैदानी इलाकों में बारिश या हवाई चले ऐसे कोई भी आसार अभी नहीं बताए हुए हैं.
वही ऐसे बदलते मौसम में स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि इस समय कोल्ड पकड़ने के सबसे ज्यादा आसार हैं. भले ही गर्मी का एहसास हो रहा हो, परंतु स्वेटर का अभी से त्याग ना करें. स्वेटर पहन कर रखें भले ही हाफ स्वेटर पहने, लेकिन स्वेटर को अभी ना उतारे क्योंकि मौसम अभी बदल रहा है.