देहरादून – उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं मंगलवार को देहरादून,मसूरी समेत मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि हुई. जिसके बाद अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही मसूरी में भी तापमान अधिकतम 14.3 डिग्री और न्यूनतम 5.9 डिग्री दर्ज किया गया. वही नैनीताल में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए भारी बताए गए हैं. जिसके तहत अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. बात करें, मौसम निर्देशक डॉ विक्रम सिंह की तो उन्होंने कहा है कि राज्य के उत्तरकाशी, चमोली पिथौरागढ़ और देहरादून में कहीं-कहीं बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है. और पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार जिलों में कहीं-कहीं पर गर्जना के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना बताई गई है. जिसके तहत कोल्ड डे कंडीशन बनी रह सकती है। जिसकी असल वजह पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने को लेकर बताई गई है.