उत्तराखंड – तो एक बार फिर से सत्य साबित हुई मौसम विभाग की जानकारी…. उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड पर 20 मार्च तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा… और यह संभावना एकदम सच साबित हुई. जिसके बाद आने वाले 3 दिन और उत्तराखंड पर भारी बताए हुए हैं. जिसके तहत कई-कई जगहों पर ओलावृष्टि और बारिश की संभावना बताई गई है.
वैसे तो बारिश पड़ने के बाद गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होने लगा है, और लोगों ने अपने घरों पर दोबारा से रजाइया ओढ़नी शुरू कर दी हैं… तो वही 3 दिन और संभल कर चलने की जरूरत है क्योंकि अब 24 मार्च तक बारिश का दौर जारी रहेगा. खासकर मौसम विभाग ने इन जगहों पर अलर्ट जारी किया है. जिसमें- रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और देहरादून जिला शामिल है. जहां पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना भी बताई गई है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो यहां पर बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है और उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी हो चुका है.