देहरादून – इन दिनों उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी हवा चल रही है, जिसकी वजह से अभी 2 दिन पहले ही मैदानी इलाकों में बारिश की बौछारें देखी गई थी. जिसके बाद मौसम में स्वच्छता देखी जा रही थी, वही अब मौसम विभाग ने आने वाले 4 दिन उत्तराखंड पर भारी बताए हैं. जिसके तहत उन्होंने कहीं-कहीं पर कोहरा और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
बता दे, 15 से 17 जनवरी तक राज्य के जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं 18 फरवरी से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. इसके अलावा 15 और 16 जनवरी को हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोहरा छाने के कारण शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. वहीं 2 दिन तक सर्द हवाएं भी चलती रहेंगी और 17 से 20 तारीख तक देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना है.