उत्तराखंड – इस समय उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली है. जिसके बाद बद्रीनाथ में भी बिजली गिरने की खबर सामने आई है. जिसके बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. जी हां, उन्होंने आने वाले 3 दिन उत्तराखंड पर भारी बताए हैं. खासकर पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बिजली चमकने तक की संभावना बताई गई है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की आशंका है.
जिसमें पहाड़ी इलाके जैसे उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिला शामिल है. वहीं मैदानी इलाकों की बात करें, तो देहरादून और हरिद्वार, उधमसिंह में बादल छाए रहने की आशंका है.