मौसम अपडेट– इस समय उत्तराखंड में हाड़ कपाती ठंड आ चुकी है, वहीं अब मौसम विभाग ने जिसको लेकर अगले 48 घंटों तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अगले 48 घंटे उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, देहरादून एवं पर्वतीय इलाकों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही मैदानी जिले उधम सिंह नगर, हरिद्वार में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहने की आशंका है .वही देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बादल विकसित होने और हल्की-हल्की वर्षा होने की भी संभावना है.
बता दे, 31 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने पर ठंड के कम होने के आसार बताए गए हैं. वहीं उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्र में हल्की-हल्की बर्फबारी की भी संभावना बताई गई है .वही नए साल के जश्न पर बर्फबारी से पर्यटक को के चेहरे भी खिलने की आशंका है.