देहरादून – तो अभी फरवरी का महीना खत्म भी नहीं हुआ है… और अभी से अप्रैल जैसी गर्मी पड़नी शुरू हो गई है. जिसके बाद अब रास्तों में लोग स्वेटर को उतारकर दिखते नजर आ रहे हैं. परंतु अभी नहीं…. उसका वक्त आया है, क्योंकि एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं. जिसके लिए एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और पहाड़ी इलाकों में तो बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है. वैसे कहीं-कहीं पर तो वहीं मैदानी में तपती गर्मी पड़ने के आसार बढ़ रहे थे…. जिसके चलते धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी भी दिखाई दे रही थी. परंतु अभी फिर से 4 डिग्री तापमान लुढ़क कर नीचे आने वाला है. फिर से मौसम में बदलाव होगा और बादल के साथ हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है.
आइए जानते हैं वह कौनसी जगह है – हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर इन जगहों पर बारिश और हवाओं की आशंका जताई हुई है, तो हो सकता है गर्मी से राहत मिल जाए और पहाड़ों में तो चल ही रही है बर्फ….