Weather update – कुछ मैदानी इलाकों में हुई बारिश, आने वाले 4 दिन है उत्तराखंड पर भारी…

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – मंगलवार को उत्तराखंड में मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी जगहों पर बारिश देखने को मिली है. कहीं पर तो ओलावृष्टि भी देखी गई है… आज सुबह से ही आसमान में बादल मंडरा रहे थे. जिसके बाद मैदान में कुछ जगहों पर बारिश देखी गई है. जिसके बाद अब मौसम विभाग ने एक बार फिर से येलो अलर्ट जारी कर दिया है. यह येलो अलर्ट 15 मार्च से लेकर 18 मार्च तक रहने वाला है. जिसमें मैदानी इलाके हो या फिर पहाड़ी…. दोनों ही जगहों पर बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है.

वहीं मौसम विभाग ने आज रात्रि 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक मौसम में सतर्कता बरतने की भी बात कही है, तो वहीं राज्य में 18 मार्च तक मौसम का मिजाज बदलता रहेगा और मैदानी इलाकों में भी 16 मार्च से बारिश की संभावना बताई जा रही है.

कहां-कहां हुई बारिश

मंगलवार को मैदानी इलाकों में बल्लूपुर, बल्लीवाला के साथ ही कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है, परंतु कुछ जगह ऐसी है जहां पर केवल मौसम यूं ही बना रहा है.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular