Weather update – नैनीताल में हुआ 24 और 25 जनवरी को बर्फबारी अलर्ट जारी, होटलों की बुकिंग भी शुरू…

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – उत्तराखंड में एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके चलते नैनीताल में भी मौसम विभाग ने आने वाले 24 और 25 जनवरी को बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वही एक और बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए अभी से होटलों की बुकिंग भी शुरू हो गई है. जानकारी के अनुसार बता दें कि तकरीबन 60 फ़ीसदी होटल अभी से ही वहां पर बुक हो गए हैं.

भले ही लोग इस कड़कड़ाती सर्दी में बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए नैनीताल की वादियों पर जा रहे हैं. परंतु, मैदानी इलाकों में भी कोहरे और ठंड ने अपने पांव पसार रखे हैं. वही 22 जनवरी के मौसम की बात की जाए तो मौसम शुष्क बना रहा. वही पहाड़ों पर ऊंचाई वाले जगहों पर हल्की-फुल्की बर्फबारी देखने को मिलती रही. इसके अलावा डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल ने समस्त अधिकारियों के साथ ही अधिनस्थ कार्मिकों व संस्थानों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular