मसूरी – इस समय उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों पर ठंड हवा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर बर्फबारी का दौर जारी है. इस बीच नैनीताल और मसूरी में कल और परसों बर्फबारी के आसार बताए हुए हैं. जिसके चलते पहले से ही पर्यटकों ने यहां पर होटलों की बुकिंग कर रखी है. वैसे तो मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24, 25, 26 को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी है.
मौसम के साथ पहाड़ों की स्थिति
बीते दिनों पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हुई तो सभी लोग अपनी-अपनी गाड़ी उठा कर चकराता और धनोल्टी घूमने पहुंच गए. जिसके कारण यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया और जाम की स्थिति बन गई. वहीं नैनीताल में भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए हैं. धनोल्टी और आसपास के ऊंचाई वाले इलाकों में बीते रोज हुई जोरदार बारिश के बाद आनंद लेने वाली संख्या में पर्यटक शनिवार को धनोल्टी पहुंच गए हैं. वही मैदानी इलाकों की बात करें तो सोमवार को मौसम ठीक-ठाक रहा लोगों ने घरों की छतों पर अच्छा-खासा धूप का आनंद लिया.