उत्तराखंड – क्या बात है मौसम विभाग की भविष्यवाणी कहीं पर सही साबित हुई. देहरादून में कुछ जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिली है. वहीं कुछ इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे और बाद में धीरे-धीरे करके मौसम साफ हो गया. दूसरे के मुकाबले आज थोड़ी कम गर्मी महसूस हुई है. परंतु बारिश नहीं हुई है…. बताया जा रहा है कि आने वाले होली तक किसी भी दिन बारिश हो सकती है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जारी है. जिसमें खासकर 35,00 मीटर के ऊंचाई वाले इलाके शामिल हैं.
जिसमें ज्यादातर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के साथ देहरादून और टिहरी जिला भी शामिल है. जहां पर मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की भी संभावना बताई हुई है.