देहरादून – मौसम विभाग ने कल उत्तराखंड के समस्त जिलों में अलर्ट की संभावना जारी कर दी थी. जिसके तहत उन्होंने उत्तराखंड में 2 दिन भारी बताए थे, जो है 29 जनवरी और 30 जनवरी कल 30 जनवरी है तो कल भी बारिश और बर्फबारी की संभावना बताई गई है. जिसका कारण पश्चिमी विक्षोभ होना है.
वहीं अगर बीते 2 दिन पहले की बात करें, तो उत्तराखंड में चटकती धूप पड़ रही थी. जिसकी वजह से लोगों को कड़कड़ाती ठंड से इजाफा मिला था. परंतु आज का दिन ठंड से भरा साबित हुआ है… पूरे दिनभर मैदानी इलाकों में बादल और बारिश की संभावना बनी रही. वहीं पहाड़ी इलाकों की बात करें, जिसमें चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल और देहरादून में बर्फबारी और बारिश की संभावना जारी रही. वही कल भी यही परिस्थिति लागू रहने वाली है.