देहरादून – उत्तराखंड के देहरादून जिले में आज सीएम धामी ने भाजपा प्रदेश कार्यसमिति का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रदर्शित किया उसका अवलोकन भी किया. इस दौरान भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सांसद अजय टम्टा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
यह है प्रमुख बातें
- करोड़ों कार्यकर्ताओं के समर्पण, श्रद्धा और विश्वास की कड़ी मेहनत से ही भाजपा पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है.
- प्रधानमंत्री मोदी के मंत्र “सबका साथ, सबका विकास” ने देश की दिशा और दशा दोनों ही बदल दी है.
- प्रधानमंत्री मोदी के प्रयास पर ही देश में नोट बंदी लागू कर काले धन पर चोट करने से आज कई काले धन पकड़े गए. हैं.
- दूसरा कारण – कश्मीर से धारा 370 हटाने से बना है-सुकून का वातावरण जिस वजह से राहुल गांधी कर पा रहे हैं भारत जोड़ो यात्रा संपन्न
- जी-20 से संबंधित कुछ बैठके हमारे प्रदेश में भी होना संभव है.
- जोशीमठ आपदा पर भी जोर दिया गया, जिसमें परिवारों को ठीक प्रकार से पुनर्वास करने की बात भी कही गई है.