“मुस्लिम फंड संचालक” आखिर क्यों पैसे लेकर हुआ फरार, जाने कारण..

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – इस समय हम जो खबर आपके साथ साझा करना चाहते हैं, वह “मुस्लिम फंड संचालक” की गिरफ्तारी से जुड़ी है. आखिर ऐसा क्या हुआ जो यह संचालक पैसा लेकर फरार हो गया. पहले तो पूरी घटना जानते हैं—-

“मुस्लिम फंड संचालक” का नाम-“रज्जाक” है, जो विदेश से 100 करोड रुपए की मदद दिलाने की बात करता रहता था. जिस पर उसने 3 करोड रुपए भी दिए थे यह पैसा ब्लैक मनी से वह वाइट मनी में करने वाला था. इसी के साथ 100 करोड रुपए के पुराने नोट बदलने का भी ठेका इसी ने ले रखा था. इसी चक्कर में कमीशन के तौर पर करीब 3 करोड रुपए रज्जाक ने मुस्लिम फंड में दिए थे. बाद में पैसा नहीं मिला तो वह फरार हो गया.

जब पुलिस ने धरपकड़ की तो पूछताछ में यह पता चला कि रज्जाक कॉलेज खोलने की योजना बना रहा था, जिसके चक्कर में उसने यह पैसे ऐठे और फरार हो गया.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular