क्या सच में सीबीएसई घटाएगी बच्चों का सिलेबस, जाने अपडेट..

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – अब आने वाले नए सिस्टम में सीबीएससी कुछ नया करने वाला है. जी हां, अब वह 2023-24 के छात्रों के सिलेबस को कम करने वाला है. जिसके तहत एनसीईआरटी और सीबीएसई बोर्ड के विशेषज्ञों की एक कमेटी ने नौवीं से बारहवीं के छात्रों के पाठ्यक्रम में कटौती का खाका तैयार किया है. बोर्ड घटे हुए पाठ्यक्रम की जानकारी इस सप्ताह जारी कर सकता है.

बताया जा रहा है कि 22 राज्यों में शैक्षणिक सत्र यानी 2023-24 के लिए नौवीं से बारहवीं के पाठ्यक्रम में विभिन्न विषयों से कई महत्वपूर्ण टॉपिक हटाए जा सकते हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी और हिंदी सहित कई अन्य विषय सम्मिलित हैं. जिनमें कई महत्वपूर्ण पाठ व पाठ के अंदर के टापिक्स हटाए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि बोर्ड का यह फैसला  50 लाख से अधिक छात्रों के लिए महत्वपूर्ण होगा. इस घटे हुए पाठ्यक्रम का उन्हें फायदा मिलेगा और उन्हें वर्ष भर पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय भी मिल पाएगा.

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular