उत्तराखंड – सच में अब एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम ₹120 कम हो गई है. जी हां, अब नेचुरल गैस फार्मूले के बाद आपको एलपीजी गैस सिलेंडर पर ₹120 तक कम चुकाने होंगे. वहीं प्रदेश में दून सहित तमाम शहरों में सीएनजी की कीमतों में भारी कटौती कर दी गई है. सीएनजी गैस को लेकर ₹6 की कटौती की गई है. बता दे, मोदी सरकार ने नेचुरल गैस की कीमतों पर एक कैप लगा दिया है. इसका साफ तौर पर यह मतलब है कि तय किए गए मूल्य से ज्यादा कीमत पर नेचुरल गैस को नहीं खरीदा जाएगा. इसकी वजह से नेचुरल गैस की कीमत 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट तक नीचे आ जाएगी. जिससे गैस के दामों में कमी आ सकती है, तो हुई ना काम की बात—-
वहीं बताया जा रहा है कि अभी कुछ शहरों में रसोई गैस यानी 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम करीब 1,200 रुपये है तो इसका 10 फीसदी 120 रुपये होगा। यानी आने वाले समय में रसोई गैस 120 रुपये प्रति सिलेंडर तक सस्ती हो सकती है। वहीं अब सीएनजी गैस ग्राहकों को 92 रुपये प्रति किग्रा के मूल्य पर मिलेगी। इस वर्ष दूसरी बार सीएनजी के दामों में बदलाव किया गया है। इससे पहले जनवरी में एक रुपये की बढ़ोत्तरी की गई थी।