काम की खबर – इस माह में आयोजित होने वाला तहसील दिवसों का रोस्टर जारी…

ख़बर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल – यह खबर आम जनमानस के लिए काम की खबर है…. जी हां, क्योंकि उनकी शिकायतें/समस्याओं के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में प्रत्येक माह आयोजित होने वाली तहसील दिवसों का रोस्टर जारी हुआ है. जिसमें बताया जा रहा है कि तहसील दिवस प्रत्येक माह के प्रथम अथवा तृतीय मंगलवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर निर्देश देने का काम करता है. वही इस बार यह निर्देश सामने आए हैं, जिसमें यह तहसील दिवस आने वाले दिनों में कहां और किस जगह होगा वह बात सामने आई है. इसके अलावा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उप तहसील दिवसों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने को भी कहा गया है. अब आप लिस्ट देख सकते हैं—-

यह है लिस्ट जाने कहां होगा तहसील दिवस

  • दिनांक 16 मई, 2023 को तहसील जाखणीधार (स्थान रा.इ.का. जाखणीधार)
  • , दिनांक 06 जून, 2023 को तहसील प्रतापनगर (स्थान खण्ड विकास कार्यालय),
  • दिनांक 04 जुलाई, 2023 को उप तहसील पावकीदेवी,
  • दिनांक 01 अगस्त, 2023 को तहसील कण्डीसौड़,
  • दिनांक 05 सितम्बर, 2023 को तहसील बालगंगा (स्थान रा.इ.का. चमियाला),
  • दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 को तहसील धनोल्टी (स्थान ब्लॉक थत्यूड़),
  • दिनांक 07 नवम्बर, 2023 को उप तहसील मदननेगी,
  • दिनांक 05 दिसम्बर, 2023 को तहसील गजा,
  • दिनांक 02 जनवरी, 2024 को तहसील नैनबाग,
  • दिनांक 06 फरवरी, 2024 को तहसील टिहरी,
  • दिनांक 05 मार्च, 2024 को तहसील नरेन्द्रनगर,
  • दिनांक 02 अपै्रल, 2024 को तहसील घनसाली,
  • दिनांक 07 मई, 2024 को तहसील कीर्तिनगर
  • दिनांक 04 जून, 2024 को तहसील देवप्रयाग में आयोजित किया जायेगा।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular