जानना नहीं चाहेंगे dream-11 के करोड़पति को, वह है उत्तराखंड के “हीरा सिंह”.. आइए जानिए

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़ – आज हम आपको dream-11 पर टीम बनाकर खेलने वाले लाखों लोगों में से एक ऐसे व्यक्ति की बात बताने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी ट्रिक के चलते 2 करोड जीत लिए हैं. वैसे तो dream-11 पर लाखों लोग खेलते हैं, परंतु इसमें लत लगने का भी नुकसान है. जिसे हर कोई भली-भांति जानता है, परंतु उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला यह शख्स जिसका नाम है हीरा सिंह अपनी ट्रिक के बदौलत कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया कि एक झटके में ही दो करोड रुपए जीत डालें.

जानकारी के अनुसार बता दे, 15 अप्रैल दिन शनिवार को दो आईपीएल मैच खेले जाने थे। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस दिल्ली कैपिटल का था जो कि 3:30 बजे से शुरू था और 7:15 पर खत्म हो गया। दूसरा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स वर्सेस पंजाब किंग के बीच था। जो 7:30 बजे से शुरू हुआ। इस मैच में लखनऊ ने सबसे पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। पंजाब को 159 रन का लक्ष्य मिला, जिसे पंजाब ने 19 ओवर 3 बॉल में बनाकर जीत लिया। इनमें से एक मैच में जम्मू-कश्मीर का युवक करोड़पति बना, जबकि दूसरे मैच में उत्तराखंड के हीरा सिंह विजेता रहे।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular