यशपाल आर्य भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, पढ़ें क्या कहा सीएम धामी ने

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड: चुनावी माहौल गरम है, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखण्ड में राजनितिक भूचाल है। नेताओ का दलबदल से लेकर हर तरीके से राजनितिक माहौल गरमाया हुआ है। उत्तराखंड कांग्रेस ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है यशपाल आर्य संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इन दोनों के कांग्रेस में शामिल होने से उत्तराखंड में कांग्रेस की हवा पता चलती है।
वही हरीश रावत ने कहा कि आज का दिन कांग्रेस के लिए और उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यशपाल आर्य जो अभी कुछ घंटे पहले तक उत्तराखंड सरकार में मंत्री थे बीजेपी की कोर कमेटी के मेंबर रहे है जिनको बीजेपी के समय मे कोई महत्व दिया गया , संजीव आर्य भी अपनी शख्सियत अलग रखते हैं इन्होंने कांग्रेस जॉइन करने का फैसला लिया है।

वही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे बीजेपी विधायक संजीव आर्य के बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि ‘जाने वाले को कहां कोई रोक सका है’। यही कारण है की व्यक्तिगत हित आड़े आने की वजह से यशपाल आर्य और उनके बेटे पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जहां सबसे पहले राष्ट्र हित होता है और बाद में व्यक्तिगत हित। ऐसे में जरूर यशपाल आर्य का व्यक्तिगत हित आड़े आ गया होगा, तभी उन्होंने अपने बेटे संग इस तरह का कदम उठाया।

Get Latest News Updates!

Advertisements

Ad

Most Popular