हरिद्वार – मोक्ष की नगरी कहीं जाने वाली हरिद्वार की नगरी में देश-विदेश से आए हुए बदतमीज लोग अश्लील हरकतें करके बदनाम कर रहे हैं. और ऊपर से यह वैलेंटाइन डे जिसकी सभी युवक-युवतियों ने धज्जियां उड़ा दी है. जी हां, आज हम ऐसा क्यों कह रहे हैं… क्योंकि यह मामला हरिद्वार नगरी से सामने आया है. जहां पर 5 लोग सार्वजनिक स्थान पर बंद कार के अंदर अश्लील हरकतें करते हुए पाए गए हैं.
बता दे, यह घटना हरिद्वार के सलेमपुर चौक के पास की है. जहां पर एक कार के अंदर कुछ महिला और पुरुष अश्लीलता कर रहे थे. परंतु उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ रहा था… आसपास से कई वाहन गुजर रहे थे. जिनमें से कई लोगों का इस ओर ध्यान दिया. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों को बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने उनका चालान भी काटा है और कार को भी सीज कर लिया है. अब आप लोगों का इस पर क्या कहना है क्या बजरंग दल वाले दो प्यार के पंछियों को रोकने का सही काम कर रहे थे…..